Maharajganj News : छह साल की फरियाद, एक दिन की सुनवाई ! समाधान दिवस में CDO के सामने छलका दिव्यांग का ये दर्द
21-Dec-2025
Total Views |
नौतनवा/निचलौल। संपूर्ण समाधान दिवस पर नौतनवा में मुख्य विकास अधिकारी ने 44 फरियादियों को सुनकर 9 मामलों का तत्काल निपटारा किया। इस दौरान निचलौल के एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने फरियाद लेकर आए जरूरतमंद लोगों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करने का सुझाव दिया।
अपनी फरियाद लेकर पहुंचे विशुनपुर फुलवरिया निवासी नूर मोहम्मद एक दिव्यांग हैं। उन्होंने कहा कि साहब! ट्राई साइकिल दिलाने के बहाने भतीजे ने क्षेत्र के परसौनी स्थित मेरे खेत को अपने नाम करा लिया। छह साल से न्याय की गुहार लिए दर-दर भटक रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद सुनने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे थे। उनसे पीड़ित ने मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की। वहीं क्षेत्र के ग्राम सभा जमुहरा कला निवासी श्यामकरन त्रिपाठी ने कुछ लोगों पर जमीन कब्जाने और विरोध करने पर धमकाने का आरोप लगाया।
सीडीओ महेंद्र प्रताप ने समाधान दिवस में आए कुल 44 मामलों की सुनवाई की। इनमें से 9 मामलों का मौके पर ही निस्तारण भी कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम नवीन प्रसाद, सीओ अंकुर गौतम, तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी नौतनवा अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
तहसील सभागार में आयोजित शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने की। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जरूरतमंदों को एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त रूप से कंबल देकर ठंड से बचने के लिए सुझाव दिए। एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों से ठंड बढ़ चुकी है।