Maharajganj News : अब घर बैठे होंगे लाइसेंस-आरसी अप्रूव! परिवहन विभाग में बड़ा डिजिटल बदलाव

    22-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज।
वाहन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन से जुड़े कामों के लिए अब एआरटीओ और आरआई को ऑफिस पहुंचने की मजबूरी नहीं रहेगी। वह घर बैठे ही डिजिटल सिग्नेचर से न सिर्फ अप्रूवल दे सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न डिजिटल प्रपत्रों के कार्य घर से कर सकेंगे।

इसके लिए एआरटीओ को लैपटॉप तो आरआई को उच्च क्षमता का टैब दिया जाएगा। इससे यह कहीं से भी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।


परिवहन विभाग की लगभग सभी सेवाएं अब ऑनलाइन हैं। डीएल, आरसी से लेकर प्रदूषण, बीमा, फिटनेस जैसे प्रपत्रों पर डिजिटल सिग्नेचर आरआई और एआरटीओ के जिम्मे है। अप्रूवल देने के साथ डिजिटल हस्ताक्षर के लिए अबतक ऑफिस पहुंचकर अप्रूवल की अनिवार्यता है।

लेकिन अवकाश या मीटिंग इत्यादि में जाने पर अचानक लोड बढ़ जाते जिसे निपटाने में समय अधिक लगता। समस्या को देखते हुए परिवहन आयुक्त की तरफ से ऑफिस पहुंचने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।