Maharajganj News : बात थी बस इतनी सी, फिर हो गयी मारपीट ! केस दर्ज
22-Dec-2025
Total Views |
सिन्दुरिया। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के मोहनापुर गाँव में एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। क्षेत्र निवासी एक दम्पति को घर के सामने सड़क के किनारे पिकअप खड़ी करने से मना करने चार लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा।
मोहनापुर निवासिनी शशिकला देवी पत्नी रामनिवास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रात में नौ बजे गांव के ही नंदकिशोर, ओमप्रकाश, राजू, राजू पुत्र नंदकिशोर अपनी पिकअप लेकर आए और उसके दरवाजे के सामने सड़क के किनारे खड़ी कर दिए। मना करने पर चारो गाली देते हुए मारने पीटने लगे।
उसके पति रामनिवास को काफी चोट लगी है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों नंदकिशोर, ओमप्रकाश, राजू पुत्र विजय व राजू पुत्र नन्द किशोर के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।