Maharajganj News : 75वें दिन फूटा गुस्सा: कार्रवाई न होने पर उपनिबंधक का पुतला फूंका, चक्का जाम की चेतावनी

    23-Dec-2025
Total Views |

नौतनवा। अधिवक्ता एवं किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने आंदोलन के 75वें दिन सोमवार को प्रशासन की निष्क्रियता एवं कार्रवाई न होने के विरोध में उपनिबंधक संदीप गौड़ का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने से पूरे तहसील में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।


किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उपनिबंधक ने बड़े पैमाने पर राजस्व की चोरी और फर्जी बैनामे कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। एडीएम की जांच में आरोपों की पुष्टि भी हुई। फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि पुतला जलाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो चक्का जाम भी करेंगे। 

उन्होंने प्रशासन से तत्काल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।