Maharajganj News : कलक्ट्रेट में गूंजा किसानों का दर्द, खुली पंचायत के बाद डीएम तक पहुंची ये बड़ी मांगें

    23-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के किसान जब लंबे समय से लगातार विभिन्न समस्याओं में घिरते चले गए तो उनका सब्र कलेक्ट्रेट परिसर में टूट पड़ा। इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने खुली पंचायत का आयोजन किया। पंचायत के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।


जिलाध्यक्ष रामअशीष यादव ने कहा कि रजवाहा सिंचाई खंड प्रथम की मुख्य नहर में तत्काल पानी छोड़ा जाए, ताकि रबी फसलों की सिंचाई सुचारू रूप से हो सके। वर्तमान में नहरों में पानी की कमी के कारण किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सहकारी समितियों पर खाद की कमी के कारण किसानों को काला बाजारी का शिकार होना पड़ रहा है।

उन्होंने मांग की कि सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए और कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।