Maharajganj News : शिक्षकों की आवाज से हिला कार्यालय ! बीएसए ने दी कई मांगों पर त्वरित कार्रवाई की गारंटी

    24-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष केशव मणि के नेतृत्व में बीएसए को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, एक दिन के बाधित वेतन की बहाली, सी टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुमति, नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन के बाद एरियर आदेश, 27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जयंती अवकाश, निलंबित शिक्षकों की बहाली, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक पद का वेतन आदेश के संबंध में, मानव संपदा के सेक्शन 9 को अपडेट करने समेत कई मांग की। बीएसए ने समस्याओं की समीक्षा की।


चयन वेतनमान के लिए सिसवा और घुघली का आदेश मंगलवार को ही जारी करने का भरोसा दिया। कहा कि शेष ब्लाकों का जैसे ही ब्लॉक से जिले पर फॉरवर्ड हो कर आयेगा उसे अप्रूव कर दिया जाएगा। इसकी समय सीमा 30 दिसंबर तक है। प्रोन्नत वेतनमान के आवेदन 30 दिसंबर तक प्राप्त कर समीक्षा करने के लिए निर्देश दिया गया। 

एक दिन के बाधित वेतन की बहाली के लिए 24 दिसंबर तक आदेश ,सत्यापन के आधार पर एरियर आदेश निर्गत करने ,सी टेट परीक्षा की सामूहिक अनुमति के लिए तुरंत पत्र जारी करने,निलंबित शिक्षकों की बहाली रिपोर्ट के आधार पर 26 तक करने,प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन देने के लिए लिस्ट की समीक्षा करके आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक व मंत्री घुघली मनोज वर्मा आदि रहे।