Maharajganj News : अब नहीं चलेगी लापरवाही ! जनवरी से मानक विहीन स्कूल वाहनों के लिए प्रशासन उठा रहा ये कदम

    24-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मानक विहीन स्कूल वाहनों के खिलाफ जनवरी से एक बार फिर परिवहन विभाग अभियान शुरू करने जा रहा। इस बार जुर्माना नहीं, बल्कि विभाग उन कमियों को दुरुस्त कराएगा जो वाहन में नहीं हैं। इसके लिए परिवहन आयुक्त स्तर से निर्देश जारी किया गया है।

वाहन से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। सभी स्कूली वाहनों को जीपीएस से लैस करने के साथ ही उसमें अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य किया गया है। जनपद में 900 से अधिक स्कूल वाहन चल रहे। इनके लिए वाहन में सीसीटीवी व स्पीड चेकर डिवाइस पहले से अनिवार्य है।


अब जीपीएस, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण भी अनिवार्य होगा। निगरानी के लिए डीएम की अध्यक्षता में यान टीम का गठन किया जाएगा जिसके सचिव एआरटीओ होंगे। इसमें सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, यातायात इंस्पेक्टर सदस्य होंगे। इस समित की बैठक हर मा होगी और किस स्कूल से बिना मानक स्कूल वाहन चल रहे इसपर नियंत्रण की मुहिम को मजबूती दी जाएगी।

स्कूल वाहन में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर आयुक्त स्तर से यान टीम गठित करने व सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के इंतजाम के पुख्ता प्रबंध कराने के निर्देश मिले है। इसका अनुपालन शीघ्र प्रभावी कर दिया जाएगा।