Maharajganj News : शादी का झांसा, फिर ये हरकत ! अब आरोपी सीधे भेजा गया जेल

    25-Dec-2025
Total Views |


खुशहाल नगर।
खुशहाल नगर थाना क्षेत्र में किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस एससी एसटी एक्ट, अपहरण और पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज था। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।


थानाध्यक्ष कुंवर गौरव ने बताया कि आरोपी सागर यादव (21) को बुधवार को सुबह सात बजे भुवना के सुखबपट्टी मोड से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

पुलिस का कहना है कि किशोरियों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।