Maharajganj News : दिन में ही उतर आई रात! पछुआ हवाओं ने जिले को बनाया शीतलहर की जेल

    25-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को तापमान स्थिर रहा, लेकिन पछुआ हवाओं से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली पछुआ के कारण शीत दिवस जैसे हालात पूरे दिन बने रहे। घर या बाहर राहत सिर्फ अलाव के पास ही मिल सकी। अलाव से दूर होते ही कंपकंपी छूटती महसूस की गई।

मौसम का मिजाज तराई में लगातार खराब हो रहा है। सर्द पछुआ की रफ्तार के कारण गलन भरी सर्दी महसूस की गई। दोपहर के समय दृश्यता की स्थिति यह रही कि जैसे दिन डूब गया हो। दृश्यता के खराब ग्राफ कम होने के कारण सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। बाइक व ऑटो में आने-जाने वालों को सर्वाधिक असुविधा हुई और वह गर्म कपड़ों होने के बाद भी राहत नहीं पा सके।


सर्द हवा सिर्फ बाहर निकले लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि घर के भीतर भी शरीर को चीरती महसूस हुई जिसके कारण कंपकंपी का दौर पूरे दिन बना रहा। राहत सिर्फ जितने समय लोग बिस्तर में या अलाव के पास रहे राहत सिर्फ उतने देर ही मिल सकी। जिला अस्पताल अथवा सदर सीएचसी हर जगह उपचार के लिए पहुंचे लोग सर्वप्रथम ठंड भगाने के लिए अलाव सेंंकते दिखे।

चौक-चौराहों के चिंह्नित स्थानों पर नगर पालिका की तरफ से अलाव के प्रबंध ने बाहर निकले लोगों को सहारा देने का कार्य किया। जहां अलाव के लिए लकड़ी कम पड़ी वहां लोग कागज, गत्ता, प्लास्टिक जलाकर गर्मी लेते देखे गए। अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

शाम सात बजे के बाद की हवा इतनी तेज हो गई कि लोगों के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया।