Maharajganj News : अब नहीं बचेगा कचरा! महराजगंज में डीएम का बड़ा आदेश- डोर टू डोर निस्तारण और सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती

    25-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज।
जिला पर्यावरण समिति/जिला पौधरोपण समिति/ जिला गंगा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, इत्यादि के निस्तारण पर चर्चा की गई।


जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत कूड़ा निस्तारण को डोर टू डोर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के संबंध में जानकारी लेते हुए जुर्माना लगाने, पालीथीन मुक्त बनाए जाने पर जोर देते हुए आमजन को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान डीडीओ बीएन कन्नौजिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी उपस्थित रहे।