Maharajganj News : नाली टूटी से कारोबार ठप! सड़क चौड़ीकरण पर भड़के दुकानदार, NHAI को देना पड़ा भरोसा

    25-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर उस समय तनाव की स्थिति बन गयी जब एनएचआईए की ओर से पुरानी नालियों को तोड़ने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई। इसको लेकर कारोबारियों में आक्रोश दिखा। जिम्मेदारों के समझाने के बाद कारोबारी शांत हो गए।

शहर में सर्विस लेन बनाए जाने की आशंका को लेकर शहर के दुकानदारों ने विरोध जताया और नाली तोड़ने की प्रक्रिया रोक दी। मौके पर मौजूद एनएचआईए के अधिकारियों ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि शहर क्षेत्र में कहीं भी सर्विस लेन का निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि कार्य पूरी तरह डीपीआर के अनुसार ही कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, महराजगंज शहर से लेकर ठूठीबारी हाईवे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के तहत एक सप्ताह पूर्व राजस्व विभाग, एनएचआईए और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की पैमाइश की थी। पैमाइश के बाद डीपीआर के अनुसार निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।


एनएचआईए की ओर से तैयार डीपीआर के मुताबिक, शहर में सक्सेना तिराहे से 180 मीटर तक सड़क की चौड़ाई 12 मीटर रखी जाएगी। इस हिस्से में सड़क की दोनों ओर पौने दो-दो मीटर चौड़ी नालियों का निर्माण प्रस्तावित है, ताकि जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सके। वहीं, इसी 180 मीटर के आगे से लेकर डेढ़ किलोमीटर तक सड़क की चौड़ाई 20 मीटर तक की जाएगी। इस पूरे दायरे में किसी भी प्रकार की सर्विस लेन का प्रावधान नहीं है।

बुधवार को शहर के दुर्गा मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर बनी पुरानी नालियों को तोड़ने का कार्य जैसे ही शुरू हुआ, दुकानदारों ने इसे सर्विस लेन निर्माण की शुरुआत मान लिया। दुकानदारों का कहना था कि यदि सर्विस लेन बनाई गई तो उनकी दुकानों के सामने का हिस्सा प्रभावित होगा और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

इसी आशंका के चलते दुकानदारों ने एकजुट होकर नाली तोड़ने का कार्य रुकवा दिया। सूचना मिलने पर एनएचआईए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति स्पष्ट किया कि सक्सेना तिराहे से लेकर 180 मीटर और आगे डेढ़ किलोमीटर तक केवल सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण किया जाएगा। सर्विस लेन को लेकर फैली आशंका पूरी तरह निराधार है। अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद दुकानदारों का आक्रोश शांत हुए।

इस दौरान मंदिर के पुजारी अवधेश पांडेय, सभासद सदरे आलम, मनोज जायसवाल, सुरेश कसौधन, महेंद्र जायसवाल, अनिरुद्ध वर्मा, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र, पारस सहित कई दुकानदार और स्थानीय नागरिक मौके पर मौजूद रहे।

शहर में डेढ़ किलोमीटर तक किसी भी तरह की सर्विस लेन का निर्माण नहीं होगा। डीपीआर के अनुसार सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा।