Sports News : मैदान में गूंजा जीत का शोर! सांसद खेल स्पर्धा–2025 में सिसवा और सदर की बालिकाओं ने मारी बाज़ी

    25-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेल स्पर्धा–2025 का आयोजन आज यानि 25 दिसंबर तक होगा। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, धनेवा–धनई में खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला।

प्रतियोगिता के खो-खो सीनियर बालिका संवर्ग में और वालीबॉल जूनियर बालिका संवर्ग में सिसवा की टीम विजेता बनी। जूनियर कबड्डी बालिका संवर्ग में सदर विजेता और फरेंदा उपविजेता रही।

कुश्ती में 57 किग्रा भार वर्ग में विजय कुमार भारती प्रथम व आजाद यादव द्वितीय, 65 किग्रा में नीरज पासवान प्रथम व शिवा कुमार द्वितीय, 74 किग्रा में राजन यादव प्रथम व सुजीत यादव द्वितीय व 86 किग्रा में निखिल यादव प्रथम व अनुपम यादव द्वितीय रहे।


एथलेटिक्स जूनियर बालिका संवर्ग में 100 मीटर में अंशिका पटेल प्रथम व सुमन द्वितीय रहीं। 200 मीटर में लक्ष्मीना, मनोरमा व जानकी, 400 मीटर में निरमा, अफसाना खातून व खुशी प्रजापति व 800 मीटर में उमा साहनी, रुखसाना व अंबिका ने स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में राधा, कृति व मनोरमा, चक्र क्षेपण में अंजू व गुड़िया व गोला क्षेपण में कृति व संध्या भारती सफल रहीं।

एथलेटिक्स सीनियर बालिका संवर्ग में 100 मीटर में आस्था यादव व रिंका, 200 मीटर में कविता वर्मा व सीमा यादव, 400 मीटर में करीना व नाजिया, 800 मीटर में गोल्डी राव व प्रीति चौहान तथा 3000 मीटर में करीना साहनी व उमा साहनी विजेता रहीं। लंबी कूद में प्रीत मणि पटेल व बसुंधरा चौहान, चक्र क्षेपण में हर्षिता व संजना तथा गोला क्षेपण में निधि गुप्ता व मनीषा ने बाजी मारी।

सीनियर कबड्डी बालिका संवर्ग में सदर प्रथम व सिसवा द्वितीय, खो-खो जूनियर बालिका संवर्ग में सदर प्रथम व पनियरा द्वितीय, वालीबॉल सीनियर बालिका संवर्ग में सिसवा प्रथम व सदर द्वितीय स्थान पर रहा।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, रोहन चौधरी, संजय पांडेय, संतोष सिंह, विन्ध्यवासिनी सिंह, जगदीश मिश्रा, ओमप्रकाश पटेल आदि माैजद रहे।