Maharajganj News : सीमा पार बड़ा जाल हुआ बेनकाब! दो नेपाली और दो भारतीय युवक इस चीज़ के साथ गिरफ्तार

    25-Dec-2025
Total Views |

ठूठीबारी। नेपाल पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ दो भारतीय व दो नेपाली युवकों को दबोचा। जांच के दौरान 6 हजार 272 एंपुल नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ है।

नेपाल की नवलपरासी पुलिस व औषधि नियंत्रण ब्यूरो, शाखा भैरहवा की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भारतीय सीमा क्षेत्र से चार युवक बाइक से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर नेपाल पहुंचाने गए हैं।

सूचना मिलते ही संयुक्त टीम नवलपरासी जिले के पाल्हीनंदन गाउ पालिका वडा 6 पडरी निवासी 30 वर्षीय शहरेदिन अंसारी जोलाहा व 19 वर्षीय कृष्ण कुमार चौधरी के पास से नेपाली नंबर प्लेट की बाइक के साथ रामग्राम नगरपालिका पचगावा गांव से गिरफ्तार किया। युवकों के पास से 450 एंपुल नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ।


पुलिस की पूछताछ में उन्हीं के गिरोह के दो भारतीय नागरिक भारतीय नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ पाल्हीनंदन गाउ पालिका वडा 4 लोकपुरवां से गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए दोनों भारतीय युवकों की पहचान ठूठीबारी निवासी 24 वर्षीय रविनसुल व 27 वर्षीय इरशाद अली के रूप में हुई है। इनके बाइक पर लदे बोरे से 4 हजार 483 एंपुल नशीला इंजेक्शन और 40 हजार नकद बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शहरेदीन अंसारी के घर में छापे के दौरान 1 हजार 339 नशीला इंजेक्शन बरामद किया।

नेपाल नवलपरासी जिला प्रहरी कार्यालय के सूचना अधिकारी इंस्पेक्टर सोमदास ढकाल ने बताया कि अलग-अलग तीन जगहों से 6 हजार 272 एंपुल नशीला इंजेक्शन और 40 हजार नकद बरामदगी के साथ नेपाल के शहरेदीन अंसारी, कृष्ण कुमार चौधरी व भारतीय क्षेत्र ठूठीबारी के इरशाद अली ,रविनसुल को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।