Maharajganj News : रातों-रात बदला माहौल, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अस्पतालों पर गिरी गाज, डीएम ने लिया ये सख्त एक्शन
26-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल चलाने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इसपर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देश पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति में प्राइवेट अस्पताल एवं झोलाछाप, पैथोलॉजी के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या, डिप्टी सीएमओ नीरज कुमार कन्नौजिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रतनपुर के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार को शामिल किया गया है।
सीएमओ ने जांच समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच करें। उन्होंने जांच समिति को निर्देशित किया है कि नौतनवा तहसील क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बिना पंजीकरण संचालित अवैध अस्पतालों, अवैध क्लिनिक सेंटरों और गैर-मान्यता प्राप्त पैथोलॉजी सेंटरों की विस्तृत जांच की जाए। जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया जाए, वहां तत्काल प्रभाव से ऐसे प्रतिष्ठानों को बंद कराया जाए।