Akshaye Khanna Drishyam 3 Controversy : हीरोगिरी के चक्कर में अक्षय खन्ना पर लिया जायेगा लीगल एक्शन, बेहद नाराज़ हुए 'दृश्यम 3' के मेकर्स
27-Dec-2025
Total Views |
Akshaye Khanna Drishyam 3 Controversy: ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय खन्ना इन दिनों करियर के सुनहरे दौर में नजर आ रहे हैं। लेकिन जो खबरें सामने आ रही हैं वो हैरान करने वाली हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी थी।
कहा जा रहा था कि वो पैसे बढ़ा रहे हैं लेकिन मेकर्स ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। अब खबर आ रही है कि मेकर्स अक्षय खन्ना के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। इसके पहले अभिनेता को लेकर इस तरह की कंट्रोवर्सी कभी देखने को नहीं मिली थी। अक्षय खन्ना लगातार अच्छा काम कर रहे थे लेकिन स्टारडम क्या होता है वो धुरंघर के बाद देखा है।
मेकर्स का कहना है कि अक्षय खन्ना ने फिल्म की शूटिंग शुरु होने के महज 10 दिन पहले इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। अब वो फोन नहीं उठा रहे हैं और मेकर्स इस बात को लेकर काफी नाराज है। कहा जा रहा है कि मेकर्स अब उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि धुरंधर के बाद सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है।
कुमार मंगत पाठक का कहना है, ''अक्षय खन्ना से हमारा एग्रीमेंट था और फीस बातचीत करने के बाद तय हुई थी। अक्षय खन्ना ने फिल्म में विग पहनने की बात कही थी लेकिन मेकर्स का कहना था कि ये सीक्वल है इसलिए फिल्म में ये सूट नहीं होगा कि ऐसा कोई बदलाव हो। उनको किसी ने ये समझा दिया था कि अगर वो विग पहनेंगे तो अच्छे लगेंगे। उनकी इन मागों को लेकर भी अक्षय राजी हो गए थे लेकिन बाद में अक्षय खन्ना ने कहा कि वो फिल्म का हिस्सा ही नहीं बनना चाहते हैं। ''
कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, "एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे। उसी दौरान मैंने उनके साथ 'सेक्शन 375' (2019) बनाई थी। तब भी कई लोगों ने हमें उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी। सेट वो नेगेटिव वाइब लेकर आते थे। 'सेक्शन 375' से उन्हें पहचान मिली। बाद में मैंने उन्हें 'दृश्यम 2' (2022) में साइन किया। 'दृश्यम 2' के बाद ही उन्हें सारे बड़े ऑफर मिले हैं। उससे पहले वह 3-4 साल तक घर पर बैठे रहे थे।"
देखने वाली बात होगी कि कानूनी कार्यवाही के बाद अक्षय खन्ना क्या फैसला लेते हैं।