Maharajganj News : कड़ाके की ठंड में अस्पतालों ने लिया ये बड़ा फैसला! मरीजों और तीमारदारों के लिए होगी ये व्यवस्था
27-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। ठंड के मौसम में मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्दी से बचाव के लिए सीएमओ के निर्देश पर अस्पतालों में वार्मर रूम की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अतिरिक्त कंबल भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीएमओ ने बताया कि हर वर्ष सर्दी के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को ठंड से अधिक दिक्कत होती है। उन्होंने इसे देखते हुए सभी सीएचसी अधीक्षकों और पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वार्मर रूम को व्यवस्थित करें।
इन कमरों में हीटर, पर्याप्त बैठने और लेटने की व्यवस्था होगी। सीएमओ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मरीज या तीमारदार ठंड के कारण असुविधा महसूस न करे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि रात के समय ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से वार्डों और प्रतीक्षालयों का निरीक्षण करेंगे। यदि कहीं ठंड से बचाव की व्यवस्था में कमी पाई गई तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा।