Maharajganj News : कहीं आपके साथ ऐसा तो नहीं ? भुनभुनाहट और कान दर्द को नजरअंदाज किया तो जा सकती है सुनने की क्षमता

    27-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज।
बढ़ती सर्दी से इन दिनों मरीज कान, नाक व गले से संबंधित समस्या लेकर अधिक पहुंच रहे हैं। कान में दर्द, आवाज व भारीपन की शिकायत लेकर पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

शुक्रवार को 34 रोगी जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंचे। इन मरीजों को जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा उपलब्ध कराते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी गई।


टिनिटस के मरीजों को भुनभुनाने, गुनगुनाने, घंटी बजने जैसी आवाजें सुनाई देती रहती हैं। समस्या को नजरअंदाज करने पर मरीज बहरेपन का भी शिकार हो सकते हैं। शुक्रवार को खराब मौसम के बाद भी 478 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी सर्दी, जुकाम व बुखार के बाद टिनिटस के रहे।

ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. अनिरुद्ध ने बताया कि इस बीमारी को नजरंदाज करने पर स्थायी बहरापन होने की आशंका रहती है। ऐसे में विशेष सावधानी की जरूरत है। कान में इस संक्रमण के होने पर अनदेखी न करें, उपचार शुरू करें।