Maharajganj News :अब कागज़ी बैठक नहीं चलेगी! ग्राम पंचायतों में AI की नजर, हर चेहरे की होगी स्कैनिंग

    28-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। ग्राम पंचायतों में पंचवर्षीय कार्य लगभग अंतिम चरण में तेजी से निपटाए जा रहे हैं। जिन ग्राम पंचायतों में अधिक बजट अवशेष है वहां काम पारदर्शी बनाने के लिए अब एआई जनित फोटो लिए जाएंगे। 882 ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज ने नया नियम इसके लिए प्रभावी किया है। निर्णय एप के माध्यम से सचिव फोटो लेकर अपलोड करेंगे।


882 ग्राम पंचायत सचिवालयों में खुली बैठक हो रही हैं। इन बैठकों की मॉनिटरिंग एआई फोटो के जरिए की जा रही है। इस फोटो ने बैठक को खुले तौर पर करने को मजबूर कर दिया है। ऐसे में अब विकास कार्यों का एजेंडा केवल प्रधान सचिव तक ही सीमित नहीं रहेगा। शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठकों की रिपोर्ट देने के लिए एआई फोटो की अनिवार्यता की गई है।

राजस्व गांवों में विकास कार्य के लिए एजेंडा बनाने के निर्देश दिए गए हैं। एआई जनित फोटो से बैठक की पुख्ता माॅनिटरिंग संभव हुई है। इस क्वालिटी के फोटो से शामिल लोगों की मौजूदगी, मूवमेंट, आवाज और चेहरे तक स्कैन किए जा रहे हैं। बैठक में ग्राम प्रधान व सचिव से लेकर सदस्य व ग्रामीणों को भी शामिल करने की मजबूरी बढ़ी है। पहले जैसे-जैसे बैठक की अनिवार्यता पूरी की जाती थी। अब इस पर विराम लगा है।