Maharajganj News : अब बाईपास नहीं, कस्बे से गुजरेंगी रोडवेज बसें! फरेंदा के यात्रियों को बड़ी राहत
29-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। नौतनवां, सोनौली व कोल्हुई जाने वाली डिपो की रोडवेज बसें फरेंदा कस्बे के भीतर से होकर जाएंगी। इस रूट की बसें बाईपास होकर निकलती थीं। शिकायत मिलने पर एआरएम ने आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि आदेश अनुपालन की निगरानी भी की जाएगी।
महराजगंज डिपो से नौतनवां व नेपाल से सटे सोनौली डिपो तक बसों का संचालन नहीं था, लेकिन एआरएम ने समस्या देखते हुए नौतनवां व सोनौली के लिए डिपो से चार बसों के संचालन की व्यवस्था बनाई।
साथ ही इस रूट पर एक बस कोल्हुई के लिए भी इस वर्ष शुरू की। लेकिन लोगों की शिकायत थी कि यह बसें फरेंदा कस्बे में जाने की जगह पूर्वी बाईपास से होकर सीधे उत्तरी बाईपास निकलकर नौतनवां रोड पर निकल जाती थीं। ऐसे में फरेंदा के यात्रियों को या तो बिठाया ही नहीं जाता अथवा उन्हें बाइपास पर उतार दिया जाता है। बाइपास से कस्बे तक एक किमी से अधिक का सफर यात्री पैदल या अतिरिक्त किराया खर्च कर करते हैं।
समस्या की जानकारी मिलने पर एआरएम ने आदेश जारी कर नौतनवां, सोनौली की बसों को फरेंदा कस्बे में होकर जाने का निर्देश दिया है। फरेंदा कस्बे से होकर जाने से फरेंदा के लिए बसों की संख्या बढ़कर आठ से अधिक हो जाएगी।
एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि सोनौली रूट पर जाने वाली डिपो की बसें बाइपास से जा रही थीं, जिससे फरेंदा के यात्रियों को परेशानी थी। जानकारी मिलने पर कस्बे के भीतर से रोडवेज बसों को ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।