Maharajganj News : तीन महीने से अटका मुआवजे का भुगतान, किसानों ने डीएम के दरवाज़े पर खटखटाई उम्मीद
03-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर दो अलग-अलग मामलों में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। किसानों की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, पहला मामला सदर तहसील क्षेत्र के रम्हौली निवासी वीरेंद्र का है।
उनका कहना है कि गाटा संख्या 05 और 179 की भूमि रेलवे परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी। भूमि अधिग्रहण के तीन माह बीत चुके हैं लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है। वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि संबंधित भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने फाइल में कमी दिखाकर भुगतान रोक दिया है।
दूसरा मामला भी रम्हौली क्षेत्र का है। यहां के जयराम ने पनियरा–पक्की सड़क चौड़ीकरण और निर्माण में गई अपनी भूमि का उचित मुआवजा न मिलने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आराजी संख्या 75, 40 और 180 की कुल लगभग 22 डिसमिल भूमि सड़क निर्माण में चली गई है।
लेकिन मुआवजा निर्धारण के समय उसे सामान्य कृषि भूमि मानकर बहुत कम राशि तय की गई है। पक्की सड़क किनारे की भूमि का मुआवजा अधिक श्रेणी में देने का स्पष्ट प्रावधान भी है लेकिन इस तथ्य को उनकी फाइल में नजरअंदाज कर दिया गया है।