Maharajganj News : अब बच्चों की किस्मत बदलेगी लैब में! महराजगंज के 9 स्कूलों में शुरू होगा रोजगार का नया दौर
03-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2025-26 में पीएमश्री के रूप में चयनित नौ परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब प्रयोगशाला में रोजगार परक शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इसके लिए विद्यालयों में प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
लर्निंग बाई डूइंग प्रोग्राम के तहत विद्यालयों को लैब व उपकरण खरीदने के लिए प्रत्येक स्कूल को 43,250 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। जनपद नौ स्कूलों के लिए 10,81,250 रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
जनपद में कुल 25 पीएम श्री स्कूलों में 8 हजार के लगभग विद्यार्थी नामांकित हैं। मौजूदा वित्तीय सत्र 2025-26 में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत पीएमश्री विद्यालयों में चार प्रकार के ट्रेड संचालित किए जाएंगे। इनमें इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, एनर्जी एंड एनवायरमेंट, होम एंड हेल्थ और एग्रीकल्चर, नर्सरी एवं गार्डनिंग शामिल है।
विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित शिक्षक व अन्य शिक्षकों की सहायता से प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा।