Maharajganj News : एक गलत कदम और दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, ज़्यादा जानें
30-Dec-2025
Total Views |
भिटौली। थाना क्षेत्र के सेमरा राजा टोला करमहिया में सोमवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे सनसनी फ़ैल गयी जब एक युवक ने घर में ही फंदे से लटक कर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, प्रदुमन चौधरी (30) किसी कारण से सोमवार को घर में ही आत्महत्या कर ली।
जब परिजनों ने उसको फंदे से लटकते हुए देखा तो तुरंत नीचे उतार कर जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदुमन की पत्नी करिश्मा 2 दिन पहले अपने मायके गई थी और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। प्रदुमन ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट एवं तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।