Maharajganj News : कचरे से कमाई तक! ठूठीबारी में लगेगी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, 16 लाख की बड़ी सौगात
30-Dec-2025
Total Views |
ठूठीबारी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत शासन ने ठूठीबारी ग्राम पंचायत को बड़ी सौगात दी है। ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट लगाई जाएगी। इसके लिए कुल 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। विभाग यूनिट लगाने की तैयारियां में जुटा हुआ है।
ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू रौनियार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट की स्थापना धरमौली गांव में स्थित आरआरसी सेंटर के बगल में होगी। इससे एक तरफ गांवों के स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने से पंचायत की आय में वृद्धि होगी।
इसके लिए कंप्रेस मशीन, कटिंग मशीन लगेगी। साथ ही प्लॉस्टिक का दाना बनाया जाएगा। इस कुटीर उद्योग में गांव के दो दर्जन बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
बताया गया है कि ठूठीबारी ग्राम सभा समेत क्षेत्र से प्लास्टिक की बोतल, ढक्कन, प्लास्टिक के बोरे, पालिथिन, प्लॉस्टिक के टूटे-फटे जूते चप्पल और प्लास्टिक कचरे की खरीदारी कर वैज्ञानिक तरीके से छंटाई, कटाई करके दाना बनाकर प्लॉस्टिक कंपनियों को निर्यात किया जाएगा।
ठूठीबारी के ग्राम प्रधान अजीत कुमार ने बताया कि ठूठीबारी कस्बे में प्लास्टिक कचरा पर्यावरण संरक्षण में बाधक बन रहा था। वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट लगने से कचरा मुक्त गांव, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रोजगार सृजन के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।