Maharajganj News : मिलावटी फूड सप्लीमेंट पर डीएम का सख्त वार! 158 नमूने फेल, अब स्कूलों तक पहुंचेगा जांच का दायरा
31-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि मिलावटी फूड सप्लीमेंट से बचाने के लिए कार्रवाई करें। नमूने लेकर जांच को भेजें।
लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शत-प्रतिशत खाद्य प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉकवार विद्यालयों और केंद्रों की ब्लॉकवार जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पेय पदार्थों की जांच के लिए भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
साथ ही फूड सप्लीमेंट के नमूने संग्रहित कर जांच कराने को निर्देशित किया, ताकि युवाओं को मिलावटी फूड सप्लीमेंट के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। कहा कि विभिन्न न्यायालयों में निर्णीत वादों में प्रवर्तन कार्य तेज किया जाए। उन्होंने औषधि निरीक्षक को सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों की प्रभावी निगरानी करने को कहा।
पूर्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1114 लाइसेंस और 6069 पंजीकरण किए गए हैं। वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक दायर वाद 119 हैं, जबकि एडीएम न्यायालय से 131 वादों में निर्णय हुआ है और इनमें 15 लाख 81 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नवंबर माह तक 205 नमूने संकलित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया।
इनमें 158 नमूने अधोमानक पाए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकरी केके उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह, एलडीएम बीएन मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।