Maharajganj News : अब बहू को नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर! राशन कार्ड यूनिट बढ़ाने का नियम बदला, जानिए नई प्रक्रिया

    31-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। कन्या के विवाह बाद ससुराल के राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि की प्रक्रिया आसान हो गई है। पहले की तरह अब बहू के नाम की यूनिट बढ़वाने के लिए दौड़भाग नहीं करनी होगी। यूनिट वृद्धि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की जांच के बाद ससुराल पक्ष के राशनकार्ड में महिला की यूनिट बढ़ा दी जाएगी।

विवाह के बाद महिलाओं का राशन कार्ड में यूनिट स्थानांतरण ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए पूर्ति विभाग का चक्कर नहीं लगाना होगा। शासन स्तर से जारी निर्देश के अनुसार इस व्यवस्था को जनपद में 28 दिसंबर 2025 से शुरू किया गया है।


महिला के ससुराल के राशन कार्ड में यूनिट स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर ससुराल पक्ष का राशन कार्ड नहीं है तो पहले परिवार की पात्रता का आकलन किया जाएगा। पात्र पाए जाने पर राशन कार्ड बनाया जाएगा, फिर आवेदक महिला की यूनिट स्थानांतरित की जाएगी। यूनिट स्थानांतरण आवेदन करने वाली महिला का नाम मायका पक्ष के राशनकार्ड में होना आवश्यक है तभी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद से मिले निर्देश के क्रम में राशनकार्ड यूनिट स्थानांतरण की प्रक्रिया 28 दिसंबर से ऑनलाइन कर दी गई है।