Maharajganj News : 10 लाख की चोरी का पर्दाफाश! शातिर अपराधी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए पूरा मामला

    31-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरेलू चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर अपराधी उमेश साहनी को चोरी के सोने-चांदी के आभूषणों, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महुअवा महुवई का निवासी है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने की। घटना थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया की है। 15 नवंबर 2025 को घर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती आभूषण और नकदी की चोरी कर ली थी।


एसपी साेमेन्द्र मीणा ने बताया कि पीड़िता पिता के इलाज के लिए लखनऊ गई थी। करीब एक महीने बाद 22 दिसंबर को घर लौटने पर चोरी का पता चला। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 30 दिसंबर को दोपहर करीब 2:20 बजे ग्राम गोपाला स्थित नहर पुलिया के पास से अभियुक्त उमेश साहनी को धर दबोचा।

उमेश साहनी के कब्जे से 22,500 रुपये नकद, 82 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। इनमें सोने का हार, कंगन, झुमका, टॉप्स, सुई-धागा, अंगूठी, नाक की कील व चांदी की करधनी और सिक्के शामिल हैं। चोरी की वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक भी जब्त की गई।

उमेश साहनी एक कुख्यात और पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और संतकबीरनगर समेत विभिन्न जनपदों में चोरी, घरेलू चोरी, हत्या का प्रयास, अपहरण, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गुंडा एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।