Maharajganj News : इतनी भयानक टक्कर कि 30 फ़ीट हवा में उड़ गए दुकान के बाहर खड़े अभिषेक, पढ़िए डीटेल्स
04-Dec-2025
Total Views |
नौतनवा। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पैसिया बाबू में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे कार की टक्कर से दुकान के बाहर खड़े युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से अभिषेक यादव 30 फीट दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक नेपाल के मर्चवारी गांव पालिका-1, कोटियहवा जिला रूपंदेही निवासी अभिषेक यादव भारतीय क्षेत्र के नौतनवा थाना अंतर्गत पैसिया बाबू स्थित एक बीज भंडार की दुकान पर नौकरी करते थे। पिता कन्हैया यादव ने बताया कि उनके दो बेटों में अभिषेक बड़ा था।
अभी दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। रोज की तरह बुधवार को भी अभिषेक यादव नौकरी के लिए गया था। अभिषेक दुकान के बाहर खड़ा था। इस दौरान गोरखपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक घटनास्थल से हवा में उछल करीब 30 फीट की दूरी पर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने कार चालक को पकड़कर घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा पहुंचाया। चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।