Maharajganj News : अब 'दिल' को नहीं होगी परेशानी, PHC में उपलब्ध होगी अब ये सुविधा
06-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की। अब पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर तैनात चिकित्सक ही ईसीजी की जांच करेंगे। इससे सीने में दर्द, अनियमित हृदयगति या हृदय संबंधी अन्य समस्याओं से पीड़ित मरीजों को जिला मुख्यालय तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को ईसीजी कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, जिले में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो अर्बन पीएचसी संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों में हृदय संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीने में दर्द, अनियमित धड़कन, अचानक बेचैनी व अन्य हृदय संबंधी लक्षणों की स्थिति में मरीज को तत्काल ईसीजी की जरूरत पड़ती है, लेकिन गांवों में यह सुविधा न होने से मरीजों को प्राथमिक स्तर पर जांच नहीं मिल पाती।
परिवहन व्यवस्था की कमी तथा दूरी अधिक होने के कारण कई बार मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हर पीएचसी पर ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को ईसीजी मशीन के संचालन, उसकी रिपोर्ट समझने और आपात स्थिति में शुरुआती उपचार की जानकारी देने के लिए एक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों को ईसीजी मशीन की तकनीकी जानकारी, इलेक्ट्रोड लगाने की विधि, रिपोर्ट में नजर आने वाले संकेतों की पहचान और हृदय की धड़कन में गड़बड़ी के आधार पर तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।