Maharajganj News : खुली सीमा पर साजिश ! घुसपैठियों को बॉर्डर से घुसा रहे दलाल, SSB की सख्ती से हो रहा भंडाफोड़

    06-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। नेपाल बॉर्डर पर विदेशी नागरिकों के घुसपैठ मामले लगातार सामने आ रहे हैं, हालांकि ज्यादातर एसएसबी की पकड़ में आ जाते हैं। बीते कुछ महीनों में अर्जेंटीना, अमेरिका, रूस, नीदरलैंड्स सहित कई देशों के नागरिक पगडंडियों के सहारे भारत में घुसने की कोशिश में पकड़े जा चुके हैं।

विदेशी नागरिक भारत-नेपाल खुली सीमा का फायदा उठाकर गलत तरीके से भारत में प्रवेश करना चाहते हैं। उन्हें सीमा का ज्ञान नहीं होता है।


ऐसे में स्थानीय दलाल मोटी रकम लेकर उन्हें पगडंडियों के रास्ते सीमा पार कराने का भरोसा देते हैं। रकम वसूल कर वे चोरी छिपे कुछ दूर तक तो पगडंडियों के सहारे उन्हें भारतीय सीमा में पहुंचा देते हैं पर ज्यादातर मामलों में ऐसे घुसपैठिए एसएसबी के हत्थे चढ़ जाते हैं।

विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से सरहद पार कराने के लिए दलालों को मुंहमांगी रकम मिलती है। बीते वर्ष सोनौली सीमा पर ही एक चीनी नागरिक को घुसपैठ करा रहे दो युवकों को एसएसबी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।