Maharajganj News : नाबालिग बेटी के साथ की ये हरकत ! माँ ने लिखाई एफआईआर
06-Dec-2025
Total Views |
मिठौरा। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के एक ग्राम सभा की महिला ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
महिला ने तहरीर में कहा है कि गुरुवार की रात में 11 बजे 14 साल की किशोरी कमरे में अकेली थी। तभी मेरे ही गांव का एक युवक आकर दरवाजा पीटने लगा। पुत्री के दरवाजा खोलते ही युवक कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर जबरन दुष्कर्म करने लगा।
किशोरी के चिल्लाने पर परिजनों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी सिंदुरिया राजकुमार सिंह का कहना है आरोपी अशरफ के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।