Maharajganj News : छोटी-सी कहासुनी ने लिया खौफनाक रूप! सोनम पर लाठी-डंडों से हमला
06-Dec-2025
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के गांव सेमरहना के टोला रनीहवा में मामूली सी बात पर कुछ लोगों ने एक लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में तीन नामजद हमलावरों सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घायल लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़िता सोनमती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते दो दिसंबर को पड़ोसी मामूली सी बात को लेकर बेटी सोनम से कहासुनी कर रहे थे। बेटी ने विरोध किया तो आरोपियों ने गोलबंद होकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
मौके पर भीड़ जुटती देख आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, घायल लड़की सोनम की मां सोनमती देवी की तहरीर के आधार पर आरोपी संगीता देवी, विद्या देवी और प्रभावती देवी के अलावा एक अन्य के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।