हंगामा होता देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और कुछ लोगों को उठाकर थाने पर ले गई। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को शांति भंग की धारा में पाबंद कर न्यायालय चालान किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।