Maharajganj News : VIP नंबर की बोली का अटका था पैसा… अब लौटेगा हर रुपया

    08-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। परिवहन विभाग से वीआईपी नंबर के लिए नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर बोली लगाने के बाद भी नंबर न पाने वाले आवेदक बोली की धनराशि वापस पाएंगे।

यह प्रक्रिया जुलाई 2024 से नवंबर 2025 तक बाधित थी। अब एनआईसी के नए साफ्टवेयर के जरिये धनराशि की वापसी की जाएगी। इसकी प्रक्रिया परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है। संभागीय निरीक्षक परिवहन आरडी प्रसाद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2024 से नवंबर 2025 तक 37 आवेदक ऐसे रहे जिन्होंने विभिन्न तारीखों में वीआईपी नंबर लेने के लिए बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया, लेकिन उन्हें नंबर नहीं मिला।


पहले यह प्रक्रिया स्वत: प्रभावी थी। जिन आवेदकों को नंबर नहीं मिलता था उनका पैसा खाते में रिफंड होता था। एनआईसी के नए साफ्टवेयर के कारण धनराशि वापसी प्रक्रिया प्रभावित थी। अब नया साफ्टवेयर आने के बाद दिसम्बर से धनराशि वापसी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाने वाले आवेदक धनराशि वापसी का प्रार्थना पत्र देकर जमा की गई राशि अपने खाते में वापस पा सकते हैं।