Maharajganj News : घायल ही बना आरोपी? थाने से उठी बदसलूकी की आवाज़, मामला पहुंचा SP तक
09-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। फरेंदा थानाक्षेत्र के एसआई के खिलाफ कांग्रेसी लामबंद हो गए हैं। उनका आरोप है कि थाने के सब इंस्पेक्टर ने मारपीट के एक मामले को लेकर गांव वालों पर अभद्र टिप्पणी की। इस सम्बन्ध में सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह एवं पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्र के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि बीते तीन दिसंबर को ग्राम हरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति को ही थाने में प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर गांव में आम नागरिकों से खराब व्यवहार कर रहे हैं और आपत्तिजनक धमकियां दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरपुर एक शहीद गांव है, जहां सात बार लगातार विधायक रहे पूर्व मंत्री का भी निवास है। ऐसे सम्मानित गांव का सार्वजनिक अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के उपचार में लगा उसका बेटा भी थाने पर अनावश्यक दबाव और उत्पीड़न का शिकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी नागरिकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार न कर सके। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदनगर जयप्रकाश लाल, कोषाध्यक्ष कपिल देव शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला प्रवक्ता हृदय नारायण पांडेय, प्रधान शेखर यादव सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।