Maharajganj News : कुल्हाड़ी से काटे जाने वाले विनोद की ये है दास्तान, पढ़िए डीटेल्स
09-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। वर्षों से चले आ रहे पांच फीट चौड़े रास्ते के विवाद ने आखिरकार खौफनाक मोड़ ले लिया। इस रास्ते के विवाद में रविवार देर शाम भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर टोला भैंसा में 50 वर्षीय विनोद तिवारी की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सदर भी टीम के साथ देर रात तक गांव में डटे रहे।
जानकारी के अनुसार, भैंसा निवासी विनोद तिवारी और उनके पड़ोसी बैजनाथ वर्मा के परिवार के बीच कई वर्षों से पांच फीट रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। यह रास्ता दोनों घरों के बीच से गुजरता है। इसको लेकर आए दिन दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रहती थी।
कई बार मारपीट की नौबत भी आ चुकी थी। पुलिस भी तीन बार दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर चुकी थी। दो दिन पहले ही पंचायत भी बैठी थी लेकिन विवाद का कोई हल नहीं निकल सका। मामला वर्तमान में न्यायालय में भी विचाराधीन है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार शाम विनोद तिवारी गांव के बाहर स्थित पुलिया के पास बैठे हुए थे। आरोप है कि तभी बैजनाथ वहां पहुंचा और बिना किसी कहासुनी के कुल्हाड़ी से विनोद के गले पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि विनोद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। उनकी चीख सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े लेकिन तब तक हालत नाजुक हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। भिटौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विनोद को सरकारी वाहन से सीएचसी परतावल भेजवाया पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर हत्या हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।