Maharajganj News : घर में आराम से सो रहा था आनंद ! फिर उसके साथ अचानक हुआ ये
09-Dec-2025
Total Views |
पनियरा। नगर पंचायत के वार्ड नं एक आंबेडकर नगर निवासी अशोक गुप्ता ने वार्ड के ही दो लोगों पर घर में सो रहे पुत्र को मारने-पीटने का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार शनिवार की रात करीब नौ बजे उनका पुत्र आनन्द गुप्ता घर में सो रहा था कि मनी पासवान व रंजन उर्फ घूराउ आए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-मुक्का व लाठी-डंडे से मार कर चोटिल कर दिया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर दोनों नामजद आरोपियों समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।