Smriti Mandhana Comeback : विश्वकप जीतने से लेकर शादी टूटने तक ! स्मृति मंधाना ने अब किया कमबैक, बोली ये बात
09-Dec-2025
Total Views |
Smriti Mandhana Comeback : स्मृति मंधाना ने शादी के कुछ दिनों पहले ही विश्वकप जीता था। माहौल ऐसा था कि मानों एक के बाद कई खुशियां उनसे सामने परोस गईं हों। लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि शादी के महज एक दिन पहले ही कुछ ऐसा होगा कि सबकुछ बदल जाएगा।
बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी टूट गई है। शादी कैंसिल होने को लेकर खुद स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था। उस पोस्ट को लेकर चर्चा ही थी कि अब स्मृति की एक क्लिप सामने आई है। इस क्लिप में वो काफी कुछ कहती हुईं दिख रही हैं।
महिला क्रिकेटर ने इस क्लिप में कहा, "मैं अपनी शांति से बात करती हूँ और अपने विश्वास से बड़े बड़े काम करती हूँ मालिक होना कोई उपाधि नहीं, बल्कि एक मानसिकता है।" इसके अलावा स्मृति ने कैप्शन में लिखा, "मेरे लिए, शांति का मतलब मौन नहीं, बल्कि नियंत्रण है।"
स्मृति के इस पोस्ट के बाद लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। फैंस कमेंट्स सेक्शन में उनकी तारीफें कर रहे हैं। किसी का कहना है कि हमें आप पर गर्व है तो किसी का कहना है कि स्मृति वापस आ गई है। स्मृति मंधाना ने शादी ना करने का एक बेहद बड़ा फैसला किया था। खबरें थीं कि शादी के एक दिन पहले पलाश किसी लड़की से साथ उनको धोखा दे रहे थे।
शादी को लेकर चल रहीं कईं अफवाहों के बीच स्मृति ने पोस्ट किया था, ''पिछले कुछ हफ़्तों में मेरे जीवन को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय खुलकर बोलना मेरे लिए ज़रूरी है। मैं एक बेहद निजी इंसान हूँ और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूँ, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है।
मैं इस मामले को यहीं ख़त्म करना चाहती हूँ और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूँ। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।''