Maharajganj News : दिनदहाड़े चौराहे पर दुकान चला रही महिला के साथ हुआ ये कांड, FIR दर्ज

    09-Dec-2025
Total Views |

ठूठीबारी। डिगही चौराहे पर एक महिला दुकानदार के साथ दिनदहाड़े हुई बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। महिला की पिटाई करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।


ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिगही निवासी मुन्नी साहनी ने बताया कि डिगही चौराहे पर साड़ी व गारमेन्ट की दुकान का संचालन करती हूं। 28 नवंबर की दोपहर 2.30 बजे अपने दुकान के बाहर बैठी हुई थी। गांव के ही लालू साहनी और गुंजा साहनी पास आकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से बुरी तरह से मारने-पीटने लगे।

आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी लालू साहनी व गुंजा साहनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।