अगर आपकी बाइक 15 साल पुरानी है तो यह खबर आपके लिए है

    10-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। एक अप्रैल से 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक का संचालन बंद कराने के लिए विभाग अभियान शुरू करेगा जो 15 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा।

15 वर्ष से पुरानी बाइकों का अंतिम बार पंजीकरण एआरटीओ में 2023 तक हुआ। अब इसी रिकॉर्ड के सहारे विभाग पुराने वाहनों का संचालन बंद कराएगा। इसके लिए पुराने बाइक संचालकों को विभागीय लाभ बताकर बाइक स्क्रैप के लिए प्रेरित करेगा।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार जनपद में 823 वाहन ऐसे हैं जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं। 2023 में अंतिम बार इनका री रजिस्ट्रेशन विभाग ने किया था। अब इसे ही आधार मानकर अभियान चलाया जाएगा। 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक को स्क्रैप करने पर वैल्यू की सात फीसदी धनराशि, स्क्रैप सर्टिफिकेट से नई बाइक खरीदने पर वैल्यू मूल्य पर 10 प्रतिशत छूट, रजिस्ट्रेशन शुल्क माफी के लाभ के साथ रोड टैक्स में 15 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जाती है।