इतनी छोटी-सी बात पर हो गयी मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    12-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में छोटी सी बात पर झगड़ा मारपीट में बदल गया। दरवाजे पर पानी गिराने की बात को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम मदनपुरा निवासिनी पूनम ने बताया है कि बीते 20 फरवरी की रात में दरवाजे पर पानी गिराने की बात को लेकर गांव के कुछ लोगों ने उसके बेटे को अपने घर में खींचकर मारा पीटा, इससे उसे गंभीर चोट लग गई। पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद भी वे लोग गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

इस मामले में पुलिस ने संदीप, प्रदीप और सुदर्शन तीनों निवासी ग्राम मदनपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।