फार्मर रजिस्ट्री शिविर के आयोजन में चार तहसीलों के 3065 किसानों का पंजीकरण

    16-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के विभिन्न गांवों में रविवार को फार्मर रजिस्ट्री के रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर का आयोजन हुआ। चारों तहसीलों सदर, नौतनवा, निचलौल और फरेंदा में कुल 3065 किसानों का पंजीकरण हुआ है।

जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए तहसील वार स्तर पर रोस्टर के आधार पर विभिन्न गांवों में शिविरों का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने किसानों से अपील की कि जो अभी तक पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे जल्द अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में आयोजित शिविर में सबसे अधिक 1343 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण कराया। इसके बाद निचलौल तहसील क्षेत्र में 815 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। नौतनवा तहसील क्षेत्र में भी अच्छी संख्या में किसान पहुंचे और 759 किसानों ने अपना नाम दर्ज कराया, जबकि फरेंदा तहसील क्षेत्र में पंजीकरण की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। यहां केवल 148 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण नहीं होगा वे सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं से वंचित हो सकते हैं।