जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर पालिका के चक्कर लगाने को मजबूर आवेदक

    18-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदकों को नगर पालिका कार्यालय के लगातार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन कई महीनों बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं। कुछ लोग तीन महीने से परेशान हैं, तो कुछ छह महीने से इंतजार कर रहे हैं।

सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ी। कोई नया आवेदन करने आया था, तो कोई अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए भटक रहा था। नगर पंचायत चौक के सोनाड़ी देवी वार्ड निवासी आकाश गोंड ने बताया कि तीन महीने पहले बहन करिश्मा गोंड के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई। पूछने पर नगर पालिका के कर्मचारी केवल यह कहते हैं कि आवेदन जिला मुख्यालय में अटका हुआ है।

इसी तरह बांसपार बैजौली के छावनी टोला निवासी वीरेंद्र ने भी शिकायत की कि उन्होंने तीन महीने पहले बेटी अवंतिका का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पालिका कर्मियों के अनुसार, फरवरी से मार्च के बीच 185 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें एसडीएम कार्यालय भेजा जा रहा है। वहीं, जनवरी तक 600 से अधिक आवेदन भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने कहा कि यदि ऐसी समस्या है, तो इसका त्वरित समाधान कराया जाएगा।