बढ़ते तापमान के साथ त्वचा रोगों का खतरा, जिला अस्पताल में बढ़े मरीज

    18-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। तापमान बढ़ने के साथ ही त्वचा से जुड़ी बीमारियां भी तेजी से फैलने लगी हैं। गर्मी और पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं, जिससे जिला अस्पताल में त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 764 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें से 27 मरीज त्वचा रोगों की समस्या लेकर पहुंचे।

गर्मी में फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़े
जिला अस्पताल के सीएमएस और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एके द्विवेदी के अनुसार, बदलते मौसम में फंगल इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फरवरी तक जहां रोजाना 4-5 मरीज ही फंगल इंफेक्शन की शिकायत लेकर आते थे, वहीं अब यह संख्या 20 तक पहुंच गई है।

फंगल इंफेक्शन के लक्षणों में खुजली, लालिमा, जलन, त्वचा पर चकत्ते और दाने शामिल हैं। यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। इसलिए चिकित्सक से परामर्श लेकर सही दवा और मरहम का उपयोग जरूरी है।