धूलभरी सड़कें न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि गाड़ियों के लिए भी बढ़ा रही मुश्किलें

    19-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महराजगंज-ठूठीबारी हाईवे (एनएच-730 एस) के चौड़ीकरण और उच्चीकरण का कार्य जारी है, लेकिन निर्माण स्थलों पर उड़ती धूल से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। खासकर सांस के मरीजों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को धूलभरी सड़कों और उखड़ी हुई सड़क के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बौलिया राजा से रामपुरमीर तक सड़क खराब हो चुकी है। कई स्थानों पर डायवर्जन लगाए गए हैं, लेकिन पानी का छिड़काव नहीं होने से धूल का गुबार उड़ रहा है। वाहन चालक और राहगीर आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी रघुनाथ पटेल ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान पानी न डालने से धूल अधिक उड़ रही है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत हो रही है। बाइक सवार यशवंत का कहना है कि नियमित यात्रा के दौरान आंखों में जलन और दर्द की समस्या हो रही है। वहीं, कारोबारी सुनील ने बताया कि मिठौरा के पास कार का बेयरिंग खराब हो गया, जिससे उनका सफर बाधित हो गया।

इस हाईवे के निर्माण के लिए 31.458 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। मुआवजे के रूप में 1 अरब 3 करोड़ 12 लाख रुपये वितरित किए जाने हैं, जिसमें से 82 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। नागरिकों का कहना है कि विकास कार्यों में अस्थायी समस्याएं होती हैं, लेकिन प्रशासन को धूल नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।