नहीं बर्दाश्त की जाएगी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही

    19-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। सदर सीएचसी सभागार में मंगलवार को एएनएम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाली एएनएम को चेतावनी दी और कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू किया जाए और टीकाकरण की फीडिंग यूविन पोर्टल पर समय से की जाए। उन्होंने बताया कि कुछ एएनएम अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभा रही हैं और पोर्टल पर समय से डेटा अपलोड नहीं कर रही हैं। यदि इनमें सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अधीक्षक ने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन कई एएनएम की ओर से इस कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा मौजूद रहे।