मच्छरों का फैला आतंक, सफाई और फॉगिंग के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही

    19-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले में स्वच्छता, सफाई और फॉगिंग के नाम पर कागजी कार्यवाही हो रही है, जबकि वास्तविकता में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पहले मच्छर केवल रात में सक्रिय होते थे, लेकिन अब दिनभर काटते हैं। शाम होते ही बिना पंखा, मच्छरदानी या मच्छर अगरबत्ती के रहना मुश्किल हो गया है। यदि यही हाल रहा तो गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

गाँव की नालियों और सड़क की सफाई के लिए ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी तैनात हैं। मच्छरों की समाप्ति के लिए भी प्रशासन अत्यधिक धनराशि खर्च करता है लेकिन फिर भी आश्चर्य की बात है की मच्छर बढ़ते ही जा रहे हैं। रुद्रपुर, महदेवा, भिटौली, सेसवा, पकड़ी नौनवा, अमहवा आदि गाँवों में मच्छरों ने आतंक मचा रखा है।