समर वकेशंस में छात्रों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स, स्कूलों में ऑनलाइन प्रशिक्षण

    22-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के 278 माध्यमिक विद्यालयों में मई और जून के महीनों में शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को इस योजना की जानकारी देकर एक माह तक आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे छुट्टियों के दौरान इन कोर्सों का लाभ उठा सकें।

यूपी बोर्ड ने इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय को निर्देश पत्र भेजकर योजना को लागू करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत 34 क्षेत्रों में 283 कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन कोर्सों में बैंकिंग, अकाउंटेंसी, वेब और एप डेवलपमेंट, डेटा एनालिसिस, टैली, फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे विषय शामिल होंगे। यह दो महीने की अवधि के होंगे और स्कूलों की स्मार्ट क्लास के माध्यम से संचालित किए जाएंगे।