सोनौली में सुरक्षा कड़ी: अलविदा जुमे, ईद और रामनवमी पर पुलिस अलर्ट

    24-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। आगामी अलविदा जुमे की नमाज, ईद और चैत्र रामनवमी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली में सभी प्रमुख और प्राचीन धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है।

पुलिस का औचक निरीक्षण
सोमवार दोपहर, क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी
प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग भी की जाएगी, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सीमा क्षेत्र पर सख्ती
भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को ध्यान में रखते हुए, संवेदनशील पगडंडियों पर पुलिस 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखेगी।

सोशल मीडिया पर भी नजर
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।