बिना जन्म प्रमाणपत्र के भी बनेगी अपार आईडी, बीएसए ने निकाला समाधान

    25-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार-आधारित अपार आईडी निर्माण में आ रही दिक्कतों को अब हल कर दिया गया है। जन्म प्रमाणपत्र की अनुपलब्धता के कारण प्रधानाध्यापक आईडी बनाने में देरी की बात कह रहे थे, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है।

बीएसए ने इस मुद्दे पर उच्चाधिकारियों से वार्ता की, जिसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश जारी किया। आदेश के अनुसार, यदि जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है तो आधार कार्ड के डेटा के आधार पर यू-डायस पोर्टल में जानकारी भरी जाएगी।

शासन के इस निर्णय से 1705 परिषदीय स्कूलों में नामांकित 2.48 लाख विद्यार्थियों में से बचे हुए आधे विद्यार्थियों की अपार आईडी शीघ्र बनाई जा सकेगी। यदि किसी छात्र का नाम या जन्मतिथि आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और यू-डायस डेटा में अलग-अलग दर्ज है तो संशोधन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इससे छात्रों के रिकॉर्ड को सही और सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।