गर्मी के चलते जिले में बढ़ी नींबू की मांग, आसमान छूते दामों से आमजन परेशान

    26-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले में गर्मी बढ़ते ही नींबू की मांग भी तेजी से बढ़ गई है, जिससे इसके दाम आसमान छू रहे हैं। आंध्र प्रदेश से आई नींबू की खेप अब महराजगंज की मंडी में उपलब्ध है, लेकिन इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। फरवरी में जहां नींबू 80 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बढ़ती महंगाई से आम उपभोक्ता और छोटे व्यापारी दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं।

गर्म मौसम के कारण लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, खासकर पेट की गैस और डिहाइड्रेशन जैसी परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में नींबू पानी और अन्य ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा, शादी-ब्याह के सीजन ने भी नींबू की कीमतों में इजाफा कर दिया है। व्यापारी अनुमान लगा रहे हैं कि अप्रैल में इसके दाम और बढ़ सकते हैं, जिससे आम जनता को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

महराजगंज की मंडी में आंध्र प्रदेश से आने वाले नींबू की आपूर्ति बढ़ी है, लेकिन अत्यधिक गर्मी और कम उत्पादन के कारण कीमतें काबू में नहीं आ रही हैं। व्यापारियों के अनुसार, गोरखपुर की नवीन मंडी से महराजगंज में नींबू की आवक हो रही है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण इसकी कीमत लगातार ऊपर जा रही है।